पाकिस्तान में फिर महंगा हुआ पेट्रोल, 234 रुपये लीटर पहुंचे दाम
पाकिस्तान में बीस दिन में तीसरी बार पेट्रोल महंगा हुआ है। अब 24.03 रुपये प्रति लीटर वृद्धि के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम..
पाकिस्तान में बीस दिन में तीसरी बार पेट्रोल महंगा हुआ है। अब 24.03 रुपये प्रति लीटर वृद्धि के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 234 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है। पेट्रोल के बढ़े दाम गुरुवार से लागू हो गए हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पेट्रोल की कीमतों में 24.03 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की। बीस दिन में तीसरी बार वृद्धि के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल का मूल्य 234 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार
मिफ्ताह इस्माइल के मुताबिक 16 जून से डीजल 263.31 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। मिट्टी का तेल 211.43 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 207.47 रुपये होगी। इन स्थितियों के लिए वित्त मंत्री ने पाकिस्तान की पिछली यानी इमरान खान सरकार की नीतियों की आलोचना की।
उन्होंने इमरान खान पर देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने जानबूझकर सब्सिडी देकर पेट्रोल की कीमतों में कमी की और मौजूदा सरकार उन फैसलों का खामियाजा भुगत रही है। मिफ्ताह के मुताबिक पाकिस्तान को एक लीटर पेट्रोल पर 24.03 रुपये, डीजल पर 59.16 रुपये, मिट्टी के तेल पर 39.49 रुपये और हल्के डीजल तेल पर 39.16 रुपये का नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें - लखनऊ से मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सीटें फुल, विमान के आसपास पहुंचा किराया
यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत
हि.स