यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत
सुबह से उमस भरी गर्मी के कारण पंखे की हवा भी काम नहीं कर रही। धूल भरे आसमान के कारण धूप से थोड़ी राहत रही..
पूरे प्रदेश में इस उमस भरी गर्मी के कारण पंखे की हवा भी काम नहीं कर रही। हालांकि बीच बीच में कुछ बादलों के आजाने से धूप से थोड़ी राहत रही, लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई।
यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पूर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं के कारण बारिश कई जगहों पर बारिश होगी। भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है, क्योंकि हवाएं टकरा रही हैं। इसी हफ्ते गुरूवार को कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। इससे लोगों को लम्बे समय के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल जाएगी।
वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को साढ़े दस बजे प्रयागराज का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं झांसी का 35 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ का 34.4 डिग्री सेल्सियस, बाँदा का 35.2 डिग्री सेल्सियस, बहराइच को 33.2 डिग्री, बरेली का 33.4 डिग्री, चित्रकूट का 34.9 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज का 35.6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 31.4 डिग्री, मेरठ का 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
लेकिन अब जल्द ही बारिश होगी, तो सभी को गर्मी से राहत मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें - यूपी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाउस अरेस्ट
यह भी पढ़ें - सिर्फ 27 महीने में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जुलाई माह में पीएम मोदी करेंगे
हि.स