यात्रीगण ध्यान दें : वाराणसी से आनन्द विहार के लिए लखनऊ के रस्ते चलेगी यह पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 04249/04250 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक..

Sep 19, 2022 - 02:42
Sep 19, 2022 - 02:49
 0  2
यात्रीगण ध्यान दें : वाराणसी से आनन्द विहार के लिए लखनऊ के रस्ते चलेगी यह पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 04249/04250 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए 04 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन (04249) चार अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ होकर चलाई जाएगी। इस ट्रेन में आरक्षण (रिजर्वेशन) शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया रक्तदान

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 04249/04250 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस- वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर 04 अक्टूबर से 09 नवम्बर के बीच किया जाएगा। वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन (04249) चार अक्टूबर से आठ नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी जंक्शन से रात 07:30 बजे चलकर लखनऊ से रात 01:10 बजे होते हुए सुबह 09:30 बजे 780 किलोमीटर की दूरी तय करके आनन्द विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।

इसी तरह से वापसी में आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04250) का संचालन पांच अक्टूबर से नौ नवम्बर तक लखनऊ होकर प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह पूजा स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को शाम 06:15 बजे चलकर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए 780 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे दिन वाराणसी जंक्शन पर सुबह 08:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोही स्टेशन पर होगा।

यह भी पढ़ें - आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी पहले से बड़ी भूमिका में लौटे, योगी के प्रशासनिक सलाहकार बने

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि वाराणसी जंक्शन के आनन्द विहार टर्मिनस के बीच लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण हो रहा है। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी-दिल्ली रूट पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस,न्यू फरक्का एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में आने वाले त्योहारों के दौरान लम्बी वेटिंग है। ऐसे में अप-डाउन में इन दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - लखनऊ सहित दस रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी वाटर वेंडिंग मशीनें

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1