झांसी, लखनऊ और कानपुर सहित यूपी के सात शहरों के लिए, 150 इलेक्ट्रिक बसों को पीएम मोदी करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री 26 सितंबर को जिन इलेक्ट्रिक बसों को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में हरी झंडी दिखाएंगे, वे बसें 16 सितंबर को हरियाणा..

प्रधानमंत्री 26 सितंबर को जिन इलेक्ट्रिक बसों को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में हरी झंडी दिखाएंगे, वे बसें 16 सितंबर को हरियाणा से लखनऊ पहुंच जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन कुल 150 ई-बसों को रवाना करेंगे, जो लखनऊ और कानपुर समेत सात शहरों में संचालित होंगी।
नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि ई-बसों के लिए दुबग्गा पार्किंग में खड़ी कराएगा। यहां बसों की फिटनेस जांच होगी। इसके बाद डेढ़ सौ बसें सात शहरों के लिए एक साथ रवाना की जाएंगी। इनमें 25-25 बसें लखनऊ और कानपुर में चलेंगी। बाकी 20-20 बसें गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी में चलेगी।
यह भी पढ़ें - उप्र के 17 बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर दो माह में बनकर होंगे तैयार : अशोक कटारिया
- यात्रियों को सात तरह की सुविधाएं मिलेंगी
बस का ध्वनि-वायु प्रदूषण शून्य होगा, 30 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी, स्टॉपेज के लिए एलईडी स्क्रीन होगी, आगे-पीछे दो सीसीटीवी कैमरा होगा, हर सीट पर पैनिक बटन लगा होगा,45 मिनट चार्जिंग में 120 किमी. चलेगी, सस्पेंशन से बस में झटका नहीं लगेगा।
- योजना की खात बातें
ई-बस योजना की लागत 965 करोड़ है। हर ई-बस की लागत एक करोड़ होगी, प्रति बस 45 लाख रुपये छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें - लखनऊ के दुबग्गा डिपो में एक साथ चार्ज हो सकेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें
What's Your Reaction?






