दो दिवसीय प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन के आयोजन की बनाई रूपरेखा

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की उपस्थिति में केन्द्रीय कार्यालय...

दो दिवसीय प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन के आयोजन की बनाई रूपरेखा

चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की उपस्थिति में केन्द्रीय कार्यालय शंकर बाजार कर्वी में हुई। बैठक में 7 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई।

यह भी पढ़े : भागवत को जीवन में उतारने से होगा उद्धार : बलुआ महाराज

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने बताया कि 7 जनवरी को होने वाले प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में चित्रकूट धाम में प्रदेश के 74 जिलों के उद्यमी आमंत्रित किए जाएंगे। जनपद में तैयारी को लेकर जल्द ही जिले के समस्त पदाधिकारीयों की बैठक आहूत की जाएगी। जनपद में उद्यमियों के ठहरने व कार्यक्रम के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने ने कहा कि धार्मिक क्षेत्र चित्रकूट धाम में पर्यटन उद्योग व रोजगार की दृष्टि से पूरे भारत के उद्यमियों व उद्योगपतियों की नजर चित्रकूट की ओर हो, इसी उद्देश्य के साथ 7 जनवरी को व्यापारी सम्मेलन होगा। साथ ही 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, मंडल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष सकुन्तला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष पलटू केसरवानी, जनार्दन चतुर्वेदी, युवा अध्यक्ष किशन सोनी, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, नीलू अग्रहरि, सीताराम श्रीवास्तव, मोहम्मद राज, मनीष गुप्ता, स्वतंत्रत गुप्ता, अरुण अग्रहरि, पप्पू साहू, तन्नू अग्रहरि, आनन्द बाबा, दसरथ केसरवानी, रीता सोनी, राजेन्द्र सोनी, प्रियांश केसरवानी, सुशील पाण्डेय, राजाराम विश्वकर्मा, अनिल कुमार सेन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : एडीएम ने बैठक कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने को सौपी जिम्मेदारी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0