एडीएम ने बैठक कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने को सौपी जिम्मेदारी

एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में अगहन माह की अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई...

एडीएम ने बैठक कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने को सौपी जिम्मेदारी

आज अगहनी अमावस्या मेला में आएंगें श्रद्धालु

चित्रकूट। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में अगहन माह की अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। 

यह भी पढ़े : नाव और श्रमिक लगाकर कराई नदी की सफाई

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अमावस्या पर्व 12 दिसंबर को है। जिसका मेला 13 दिसंबर तक चलेगा। अमावस्या मेला सकुशल संपन्न कराए जाने को सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराएं। गोवंश न जाने पाए। लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा, रामघाट, परिक्रमा मार्ग पर दुकानदार किसी भी तरह का अतिक्रमण न कर सकें। मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए। चिकित्सा विभाग पूर्व की भांति एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं। जल संस्थान टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति, जर्जर, ढीले तारों को दुरुस्त करा ले। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूर्व की भांति मेला इंतजाम चाकचौबंद करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : जीवन में संस्कार और संस्कृति के न होने से आ रही गिरावट : डॉ त्रिपाठी

बैठक में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सहायक आयुक्त स्टांप श्यामसुंदर यादव, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, सहायक श्रमायुक्त आरके गुप्ता, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मोहन यादव होंगे मप्र के नये मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0