यूपी में नौ आईएएस अफसरों के तबादले, प्रभु एन सिंह प्रतीक्षा सूची में भेजे गए

उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। सोमवार देर रात आदेश जारी हुए...

Apr 15, 2025 - 13:43
Apr 15, 2025 - 13:49
 0  412
यूपी में नौ आईएएस अफसरों के तबादले, प्रभु एन सिंह प्रतीक्षा सूची में भेजे गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। सोमवार देर रात आदेश जारी हुए। चर्चित आईएएस अफसर बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। तबादलों के क्रम में सबसे पहले समाज कल्याण विभाग में तैनात सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश की नई जिम्मेदारी दी गई है। भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद का प्रभार मिला है। इससे पहले वह लोक निर्माण विभाग में सचिव थे। डॉ. हीरा लाल को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में राज्य नोडल अधिकारी के पद से हटाकर आयुक्त एवं निबंधन सहकारी समितियां उप्र की जिम्मेदारी दी गई है।

इनके अलावा सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को वर्तमान पद के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में राज्य नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमोद कुमार उपाध्याय को भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) यूपी में सचिव पद से हटाकर गन्ना आयुक्त बनाया गया है। वहीं, गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को प्रतीक्षारत किया है। इसके साथ ही आईएएस वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। आईएएस वैभव फिलहाल गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आईएएस बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग वापस ले लिया गया है। लेकिन उनके पास सचिव महिला कल्याण का पद रहेगा। अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। इससे पहले वह विशेष सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0