गाजीपुर में फिर मिली झाड़ियों में फेंकी गई नवजात बच्ची
जनपद के भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत जखनियां गोविन्द के पास गुरुवार की सुबह झाड़ियों में कपड़े में लिपटी एक और नवजात बच्ची मिली..
जनपद के भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत जखनियां गोविन्द के पास गुरुवार की सुबह झाड़ियों में कपड़े में लिपटी एक और नवजात बच्ची मिली। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन भेजा गया है। इससे पहले गंगा नदी में एक बॉक्स में बच्ची मिली थी। मामले को संज्ञान में लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बच्ची के पालन-पोषण का खर्चा सरकार ने उठाने का जिम्मा लिया था।
यह भी पढ़ें - नन्द के सामने सरे बाजार भाभी को ले उड़ा युवक, पति ने दी तहरीर
भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि झाड़ियों में मिली बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, जिसे जनपद मुख्यालय भेज दिया गया है। अभी तक उसके परिजनों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। आसपास के गांवों वालों से इस बच्ची के बारे में पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आज से दो दिन पूर्व गाजीपुर जनपद मुख्यालय पर ददरीघाट के पास गंगा नदी में तैरते हुए एक बक्से में 21 दिन की एक बच्ची मिली थी। जिसे चाइल्ड लाइन में रखा गया। इस प्रकरण में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बच्ची को बक्से से निकालने वाले जीवनदाता गुल्लू चौधरी को पुरस्कृत किया गया। वहीं बच्ची के उचित देखरेख की सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार को दी है।
यह भी पढ़ें - पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिये नये ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित करेगी योगी सरकार
हि.स