महोबा में नयी एसपी अपर्णा गुप्ता ने संभाली कमान, चन्द्रिका देवी के दर्शन कर शुरू किया काम

नवागुंतक एसपी अपर्णा गुप्ता  द्वारा थाना कोतवाली महोबा क्षेत्रान्तर्गत मां चन्द्रिका देवी मन्दिर पहुंचकर...

Feb 17, 2023 - 08:37
Feb 18, 2023 - 06:55
 0  1
महोबा में नयी एसपी अपर्णा गुप्ता ने संभाली कमान, चन्द्रिका देवी के दर्शन कर शुरू किया काम

नवागुंतक एसपी अपर्णा गुप्ता  द्वारा थाना कोतवाली महोबा क्षेत्रान्तर्गत मां चन्द्रिका देवी मन्दिर पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर जनपद महोबा में पहले दिन की शुरुआत की गयी, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी को चेक करते हुए आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें - बांदा पहुंचे सीएम योगी, महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया और बोले...

अपर्णा गुप्ता को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत महोबा जिले का चार्ज दिया गया है। महोबा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के पति तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बिजनोर की बीमारी के चलते दोनों जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है ।

aparna gupta sp mahoba, bundelkhand news mahoba

अपर्णा गुप्ता को अस्थाई रूप से महोबा एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई। महोबा एसपी सुधा सिंह बिजनौर एसपी दिनेश कुमार सिंह पत्नी की है। एसपी दिनेश कुमार सिंह के अस्वस्थ होने पर अगले आदेश तक आईपीएस प्रभाकर चौधरी बिजनौर में कैंप करेंगे। आईपीएस दिनेश कुमार सिंह दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। 

यह भी पढ़ें - कार्तिक पूर्णिमा में कालिंजर में लगने वाले मेले को मुख्यमंत्री ने राजकीय मेले का दिया दर्जा

कानपुर में निलंबित हुई थीं अपर्णा ।कानुपर के चर्चित संजीत अपहरण व हत्याकांड में अपर्णा गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया था। वह कानपुर में एसपी साउथ थीं। शासन ने 24 जुलाई 2020 को अपर्णा समेत 11 पुलिस वालों को इस मामले में निलंबित किया था।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0