बुन्देलखण्ड के सातों जनपदों में शीघ्र ही प्राकृतिक खेती की शुरूआत की जायेगी - योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत मड़ैयन के मजरा सेहरिन के पास वन महोत्सव के..
चित्रकूट,
- 15 परियोजनाओं लोकार्पण एंव 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत मड़ैयन के मजरा सेहरिन के पास वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 का मटदर प्रथम वन ब्लाक में पीपल, बरगद, पाकड़ (हरिशंकरि) पौधरोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वन ब्लाक में संत मदन गोपाल दास, महन्त दिव्य जीवनदास, महंत राम मनोहर दास सहित अन्य संतो एवं वन राज्यमंत्री, सांसद एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रदर्शनी स्टाल पर कुमारी श्रृद्धा बड़ी मड़ैयन को अन्न प्रासन एवं गर्भवती महिला श्रीमती लक्ष्मीदेवी बड़ी मड़ैयन की गोद भराई की। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री जी ने चित्रकूट के संत महात्माओं से भेंट कर उनसे कुशलक्षेम पूछी तथा कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट के जंगलों में अब टाइगर गुर्राएगा, बाल्मीकि व तुलसी स्थलों का होगा विकास : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री ने 15 परियोजनाओं जिसकी कुल लागत 3286.91 लाख रूपये का लोकार्पण एवं 8254.64 लाख रूपये की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा 6 लाभार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें वृक्षारोपण में श्री भैयालाल को वृक्ष एवं शाल भेंट कर माल्यार्पण किया, माध्यममिक शिक्षा से कुमारी हर्षिता सिंह को प्रदेश में दसवा स्थान एवं जनपद चित्रकूट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट , ग्राम विकास में राजकली एवं प्रेमा देवी को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति प्रमाण-पत्र , परिवहन विभाग की पंख परियोजना के अंतर्गत भानुजा मिश्रा को ड्राइविंग लाइसेंस, बेसिक शिक्षा विभाग से चुन्नू प्रसाद ग्राम प्रधान सेमरिया जगन्नाथवासी कर्वी व श्रीमती ऊषा सिंह ग्राम प्रधान ऊॅंचाडीह मानिकपुर को विद्यालय के कायाकल्प के 19 बिन्दुओं में संतृप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं ग्राम्य विकास मनरेगा से ग्राम प्रधान मड़ैयन राधेश्याम कोे अपने ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर का निर्माण कर सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में एक साथ 35 करोड़ वृक्ष लगाने के इस प्रयास में आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ तथा तीन दिन के अंदर पॉंच करोड़ पौधारोपण किया जायेगा। इसके अलावा पॉंच करोड़ पौधारोपण 15 अगस्त 2022 के दिन आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधे रोपे जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चित्रकूट की इस धरती को जो सनातन काल की परम्परा का केन्द्र रही है। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने अपने वनवास काल के दौरान सर्वाधिक समय यहॉं व्यतीत किया है। ऐसी भूमि को कोटि-कोटि नमन करता हूॅं तथा साधुजनों का स्वागत करता हूॅं। सबका सौभाग्य है कि अपने वनवास काल में उस कालखण्ड में मर्यादा श्री राम ने इस धरती को पवित्र माना था उस धरती में आज हमलोग वृक्षारोपण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी
त्रेतायुग में यहॉं पर काफी जंगल रहा होगा परन्तु लगातार जनसंख्या बढ़ने से वन क्षेत्र कम होता जा रहा है। ग्लोबल वार्निंग से लगातार तापमान बढ़ रहा है। जहां हरे-भरे वन होते थे वहां कंक्रीट के घर बन रहे हैं। कहा कि मनुष्य जब प्राकृतिक संसाधन को नष्ट करता है तो उसकी कीमत चुकानी पड़ती है यह जीवन चक्र है हम सबका जीवन एक-दूसरे पर आश्रित है। वनों की कटान होगी तो पर्यावरण असंतुलित होगा और सूखा पड़ेगा। विगत पॉंच वर्ष में सौ करोड़ विभिन्न विभागों के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य हुआ है। उनकी सुरक्षा की जाय। प्रदेश के समस्त जनपदों में इस महोत्सव को नयी ऊॅंचाइयों तक पहॅचाया जाय। सहजन का वृक्ष प्रत्येक गॉंव में अवश्य लगायें। यह कुपोषण को समाप्त करता है। वन विभाग सात लाख सहजन की पौध तेयार की गई जो विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराकर पौधरोपण कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बुन्देखण्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास चित्रकूट की पावन धरती से किया था जिसका जल्द ही लोकार्पण उनके द्वारा किया जायेगा। एयरपोर्ट अथारिटी के लिए एम.ओ.यू. तैयार कर लिया गया है शीघ्र ही एयरपोर्ट का संचालन होगा। प्रत्येक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी बनायी जायेगी। पेयजल के भीषण संकट को देखते हुए हर घर नल योजना का कार्य प्रधानमंत्री जी के मिशन के अंतर्गत हो रहा है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिर्वतन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डा0 अरूण सक्सेना ने कहा कि चित्रकूट की धरती पर श्री राम जी वनवास काल का साढ़े ग्यारह वर्ष बिताया है वहीं नाना जी देशमुख की यह कर्मधरती है। कार्बनडाईआक्साइड को कम करने के लिए एकमात्र उपाय पेड़ लगाना ही है।
यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश
इस अवसर पर सांसद बॉंदा/चित्रकूट आर0के0सिंह पटेल विधायक मऊ-मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, गौसेवा के सदस्य कृष्णकुमार उर्फ भोलेसिंह आदि जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अपर मुख्य सचिव वन उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने वन विभाग की योजनाओं एवं वृहद् वृक्षारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉंदा दिनेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आम जनमानस का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश, पुलिस महानरीक्षक बॉंदा विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर प्रशासन मुख्य वन संरक्षक उ0प्र0 शासन संजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड झॉंसी पी0पी0सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आर0 के0 दीक्षित, अपर जिलाधिकारी कुॅंवर बहादुर सिंह, सहित अन्य अधिकारी एवं प्रदेश मंत्री जनपद प्रभारी देवेश जी, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - एएआई और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध, चित्रकूट में जल्दी शुरू होगा एयरपोर्ट
#चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ @myogiadityanath पौधरोपण कर 'वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम' का शुभारंभ करते हुए..#CMYogi #YogiAdityanath #Chitrakoot #plantation pic.twitter.com/ywNHGpaP8y
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) July 5, 2022
आज #चित्रकूट में सीएम योगी @myogiadityanath ने पौधारोपण कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ#CMYogi #YogiAdityanath #Chitrakoot #plantation pic.twitter.com/fOYYx6vcOZ
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) July 5, 2022