झांसी : ढाक के तीन पात साबित हो रहा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता

जहां झांसी शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा..

Nov 28, 2020 - 12:55
Nov 28, 2020 - 12:56
 0  2
झांसी : ढाक के तीन पात साबित हो रहा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता

जहां झांसी शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा, सड़कों पर प्रतिदिन साफ सफाई करने में सफाई कर्मी लगे हैं, पार्कों को नगर वासियों के लिए हाई टेक बनाया जा रहा वहीं झांसी के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले इलाइट चौक के पास स्थित नगर निगम की दुकानों के बरामदे में दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है।

Jhansi Municipal Corporation | Jhansi Nagar Nigam

जिस कारण लोगों की आवाजाही में परेशानी तो हो ही रही साथ ही साथ सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों से जैम की स्थिति बन जाती है। इसी अतिक्रमण को हटाने नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता आज नगर निगम की दुकानों पर पहुंचा जहां दुकानदारों द्वारा किये गए कब्जे और अतिक्रमण को हटवाया। 

यह भी पढ़ेंबुन्देलखण्डवासियों के लिए खुशखबरी : प्रयागराज से अंबेडकरनगर तक चलेगी नई ट्रेन

हल्की नोंकझोंक के चलते फिलहाल दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटा तो दिया गया लेकिन एक या दो दिन में यह अतिक्रमण जस का तस होने की संभावना है।

आपको बता दें कि इस प्रकार की कार्यवाही पहले भी अपर नगर आयुक्त द्वारा की जा चुकी है लेकिन इन दुकानदारों पर न जाने किसका आशीर्वाद है कि ये पुनः अतिक्रमण और कब्जा कर लेते हैं।

Jhansi Municipal Corporation | Jhansi Nagar Nigam

यह भी पढ़ें - प्रयागराज झांसी पैसेंजर स्पेशल फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार

आज की इस कार्यवाही के बाद देखना यह है कि कितने दिन तक दोबारा अतिक्रमण नहीं होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0