एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन संपन्न

एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध...

Sep 25, 2024 - 00:15
Sep 25, 2024 - 00:17
 0  1
एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन संपन्न

कहा कि डेरे वालें एवं धुमन्तुओं को थाना क्षेत्र से करें बाहर 

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। सैनिक सम्मेलन में थाना, चौकियों से आये अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याएं सुनी एवं निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

अपराध गोष्ठी में एसपी ने निर्देश दिए कि पुराने लम्बित मुकदमों सहित इस वर्ष पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण कराएं। थाना व चौकी प्रभारी सम्मेलन रजिस्टर प्रत्येक मीटिंग में लायेगें। जनता से व्यवहार, बातचीत सौहार्दपूर्ण, संवेदनशील तथा पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें। जनसुनवाई अधिकारी को प्रत्येक दिन जनसुनवाई के लिए कहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि महिला बीट आवटंन कर महिला आरक्षियों को बीट में भेजकर महिला सम्बन्धित अपराधों में सतर्कता रखें। साक्षियों की उपस्थिति नगण्य है। सम्मन तामिल, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का तामिला शत प्रतिशत करायें। आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों में फीडबैक का प्रतिशत बढायें। लम्बित मुकदमों को समय से निस्तारण कर सीएस एफआर समय से दाखिला करायें। रानी लक्ष्मी बाई आर्थिक सहायता कोष का प्रस्ताव पेण्डिग न रहें। 

उन्होंने चोरी, नकबजनी, एससी एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, दहेज अधिनियम, आयुध अधिनियम, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, बीएनएस संहिता, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, सम्मन तामिल, जमानत, एनडीपीएस एक्ट, टाप-10 अपराधी, गुंडा नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी के निर्देश दिए। कहा कि त्योहारों की तैयारी, मालों का निस्तारण, रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, चौकीदारों की बैठक करें। थाना क्षेत्र में घूम रहें डेरे वालों एवं धुमन्तुओं को थाना क्षेत्र से बाहर कर निरोधात्मक कार्यवाही करें। गोष्ठी में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह, सीओ यामीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, स्टेनो पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा व थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0