यूपी विधानसभा का मानसून सत्र अब अगस्त में, संसद सत्र 21 जुलाई से
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार जुलाई के बजाय अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किया...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इस बार जुलाई के बजाय अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और संभावित तारीखों पर सरकार और विधानसभा सचिवालय के बीच मंथन चल रहा है।
वहीं संसद का मानसून सत्र इस वर्ष 21 जुलाई से प्रारंभ होगा, जो 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 21 बैठकें निर्धारित की गई हैं। सत्र में केंद्र सरकार द्वारा 8 नए विधेयक पेश किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़े : बाँदा : केन जल महाआरती में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मां केन की धारा ने मोहा मन
कई अहम मुद्दों पर विपक्ष-सरकार के बीच टकराव के आसार
इस सत्र में बिहार में जारी जातिगत जनगणना, विपक्ष की विभिन्न आपत्तियाँ और कुछ संवेदनशील विधेयकों को लेकर संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस और टकराव की संभावना जताई जा रही है।
यूपी सत्र में भी रहेंगे अहम विधायी एजेंडे
उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रस्तावित सत्र में राज्य सरकार द्वारा कुछ अहम विधेयकों को पारित कराने के साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कानून व्यवस्था, बाढ़ की स्थिति, बेरोजगारी, महंगाई और कृषि से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना सकता है।
यह भी पढ़े : बाँदा : केन और यमुना नदियों का जलस्तर घटने की ओर, प्रशासन सतर्क
What's Your Reaction?






