बुन्देलखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने को मंत्री सूर्य प्रताप शाही दे गए ये मंत्र

बुन्देलखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सभी का सामुहिक प्रयास जरूरी है। इस प्रयास से ही आर्थिक रोजगार...

बुन्देलखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने को मंत्री सूर्य प्रताप शाही दे गए ये मंत्र

बांदा, बुन्देलखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सभी का सामुहिक प्रयास जरूरी है। इस प्रयास से ही आर्थिक रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। कृषि क्षेत्र की डीजीपी 30 प्रतिशत करने में सहभागिता जरूरी है। खेती का क्षेत्रफल बढाने से रोजगार के साथ साथ आम जनमानस की आमदनी बढेगी

यह भी पढ़ें - बांदाः शादी में बाधक अपने पिता की हत्या की साजिश बेटी ने रची, प्रेमी संग मिलकर दिया खौफनाक घटना को अंजाम


यह बात बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के 13 वें स्थापना दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, मंत्री उ.प्र. शासन सूर्य प्रताप शाही ने कही। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र में अन्य फसलो के साथ साथ केन बेतवा नदियो के किनारे बॉस, केला एंव औषधि फसलो की खेती की सम्भावनाये प्रबल है। कृषि विश्वविद्यालय बाँदा कई क्षेत्रो मे अच्छा कार्य कर रहा है। इसके लिये कुलपति एवं यहा के वैज्ञानिको की सराहना करता हू। विश्वविद्यालय परिसर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शूरू करना प्राथमिकता मे है। महाविद्यालय के खुलने से शिक्षा के साथ साथ पशुओ का इलाज तथा अन्य सुविधाओ का लाभ यहा के जनता को मिलेगा। केन्द्र व राज्य सरकार बुन्देलखण्ड के विकास के लिए योजनाबद्व तरीके से काम कर रही है। बकरी पालन, भेड पालन, मूर्गी पालन तथा मधुमख्खी पालन कर अतिरिक्त आय पर ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें - बांदाः शादी में बाधक अपने पिता की हत्या की साजिश बेटी ने रची, प्रेमी संग मिलकर दिया खौफनाक घटना को अंजाम

13वें स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्राध्यापक, डा. आर.के. सिंह व सहायक प्राध्यापक, डा. हितेश कुमार को उत्तम शोधकर्ता, सह प्राध्यापक डा. ए.के.सिंह व सहायक प्राध्यापक, डा. सी.एम. सिंह को उत्तम शिक्षक का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विजयी प्रतिभागियो को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि बाँदा चित्रकूट धाम मण्डल के सासंद आर.के.सिंह पटेल  ने कहा कि इस क्षेत्र में मोटे अनाज को उत्पादित कर देश को आपूर्ति करने की क्षमता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आने वाले समय में कोई भी छात्र बेरोजगार न रहे इसके लिये हम सभी का प्रयास है। विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। 

यह भी पढ़ें - बागेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी,दो जोड़ी ट्रेनों का स्टापेज चार माह बढा
कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, अयोध्या सिंह पटेल , जिलाध्यक्ष, भाजपा,  संजय सिंह , निदेशक, एन.बी.आर.आई. लखनऊ डा. अजीत कुमार शासनी, निदेशक, आईआईडब्लूबीआर, करनाल डा. ज्ञानेन्द्र सिंह, सदस्य, प्रबन्ध परिषद कृषि विश्वविद्यालय बाँदा, श्रीमती ममता मिश्रा , कुलसचिव, डा. एस. के. सिंह, विश्वविद्यालय के अधिकारी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र छात्राये एवं किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे किया गया। मंच का संचालन डा. धीरज मिश्रा एव डा. सौरभ द्वारा किया गया। 

यह भी पढ़ें - बालू भरे ट्रक से अवैध वसूली करते सिपाही का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0