मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 16 अप्रैल (बुधवार) को एक बैठक बुलाई है...

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 16 अप्रैल (बुधवार) को एक बैठक बुलाई है। अचानक बुलाई गई बैठक के लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों में यह चर्चा है कि बीते दिनों पार्टी में वापसी हुए भतीजे आकाश आनंद को मायावती कोई बड़ा पद दे सकती हैं।
पार्टी कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी किए पत्र में कहा गया है कि बसपा प्रमुख मायावती 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे माल एवेन्यू स्थित बसपा यूपी स्टेट कार्यालय पर बैठक करेंगी। इसमें यूपी, उत्तराखंड के पार्टी से जुड़े पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बैठक में पार्टी संगठन की जमीनी तैयारियां, पार्टी के जनाधार को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार उम्मीद है कि इस बैठक में भतीजे आकाश आनंद भी आ सकते हैं और बसपा प्रमुख उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






