खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक पहुंची, जल्द होगा उद्घाटन

बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बहुप्रतीक्षित खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रेक...

Oct 28, 2025 - 15:27
Oct 28, 2025 - 15:36
 0  126
खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक पहुंची, जल्द होगा उद्घाटन

महोबा। बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बहुप्रतीक्षित खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रेक (रैक) महोबा स्टेशन पर पहुंच गई है। रेक ने यहां कुछ समय विश्राम किया और तकनीकी निरीक्षण के उपरांत खजुराहो के लिए अपना प्रस्थान किया।

यह भी पढ़े : 'जन आक्रोश यात्रा' से बुंदेलखंड बनेगा अलग राज्य! बैलगाड़ी काफिले के साथ 3000 KM का सफर

इस हाई-स्पीड सेमी-बुलेट ट्रेन के आगमन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस रेक के महोबा आगमन को हरी झंडी मिलने के साथ ही अब इसके उद्घाटन की तिथि की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।

यह वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो को सीधे वाराणसी से जोड़ेगी, जिससे पर्यटन और धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि यह नई ट्रेन बुंदेलखंड के पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति देगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे से घटेगा सफर का समय, 15 घंटे की दूरी अब सिर्फ 7 घंटे में

स्थानीय निवासियों और व्यापारिक संगठनों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि ट्रेन का नियमित परिचालन जल्द से जल्द शुरू होगा। रेलवे विभाग उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0