बीएलओ बूथों की रखें जानकारी, बढ़ाएं मतदान प्रतिशत : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता के संबंध में बीएलओ...

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता के संबंध में बीएलओ एवं नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की।
सीडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दो से तीन बार डोर टू डोर आयोजित किया जाएगा। सभी बीएलओ अपने बूथों की संपूर्ण जानकारी अपने पास रखें। वोटिंग कम होने के क्या कारण है यह भी जानने का प्रयास करें। कहा कि अभी भी जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से रह गया हो उन्हें पंजीकृत कराएं। यदि कोई मृत या शिफ्ट हो गया हो तो उनके नाम मतदाता सूची से डिलीट भी कराने का काम सभी बीएलओ करें। जिससे लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु एसडीएम आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र, शिक्षक सुरेश प्रसाद उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






