झांसी रेलवे स्टेशन में 27 किलो चांदी के जेवरात सहित महोबा का युवक पकड़ा गया
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने टैक्स चोरी की लगभग 20 लाख 30 हजार कीमत की 27 किलो से अधिक चांदी के..
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने टैक्स चोरी की लगभग 20 लाख 30 हजार कीमत की 27 किलो से अधिक चांदी के जेवर समेत युवक गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि झांसी आरपीएफ और जीआरपी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी।
उसी समय एक संदिग्ध युवक नजर आया। शक होने पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने उससे पूछताछ करते हुये सामान की चेकिंग की तो उसके पास से 27 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए। युवक को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विनोद अग्रवाल निवासी अल्लाह चौक गांधी नगर थाना कोतवाली महोबा बताया। पकड़े गये युवक से जब उक्त बरामद चांदी के जेवरात के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। आशंका जताई जा रही है कि उक्त चांदी के जेवरात टैक्स चोरी के हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने मे जुटी है।
यह भी पढ़ें - झाँसी : फर्जी दरोगा बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया
यह भी पढ़ें - महोबा : जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
यह भी पढ़ें - बांदा : शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व दुष्कर्म करने के मामले में सात गिरफ्तार