बांदा : नौकरी से निकाले जाने से मजदूर ने उठाया आत्मघाती कदम 

जिला अस्पताल में कार्यरत एक 26 वर्षीय सफाई कर्मचारी ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छाबी तालाब मुहल्ले के निवासी विक्रम के रूप में..

Jan 15, 2025 - 22:54
Jan 16, 2025 - 10:15
 0  4
बांदा : नौकरी से निकाले जाने से मजदूर ने उठाया आत्मघाती कदम 

बांदा, जिला अस्पताल में कार्यरत एक 26 वर्षीय सफाई कर्मचारी ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छाबी तालाब मुहल्ले के निवासी विक्रम के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि कंपनी द्वारा नौकरी से निकाले जाने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसी कारण उसने यह अंतिम कदम उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम पिछले आठ वर्षों से जिला अस्पताल में एक निजी कंपनी के माध्यम से सफाई का कार्य करता था। लगभग ढाई महीने पहले कंपनी ने उसे और तीन अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, बाद में अन्य कर्मचारी को बहाल कर दिया गया था, लेकिन विक्रम को नौकरी नहीं मिली।

विक्रम के परिवार का कहना है कि नौकरी जाने के बाद से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और घर में अक्सर विवाद होता था। वह कई बार कंपनी अधिकारियों और अस्पताल प्रशासन से नौकरी बहाल करने का अनुरोध करता रहा, लेकिन उसकी एक न सुनी गई। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

विक्रम की पत्नी मंजू और अन्य परिजन इस घटना से सदमे में हैं। उनके एक महीने का बेटा भी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्रम एक मेहनती व्यक्ति था और उसकी मौत से पूरा इलाका शोक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0