म.प्र.: तीन दिन तपाएगी गर्मी, 19 अप्रैल से फिर आंधी-बारिश का दौर

प्रदेश में लगातार 9 दिनों से चल रहा आंधी, बारिश और ओले का दौर अब थम जाएगा...

Apr 16, 2024 - 04:19
Apr 16, 2024 - 04:25
 0  5
म.प्र.: तीन दिन तपाएगी गर्मी, 19 अप्रैल से फिर आंधी-बारिश का दौर
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

भोपाल। प्रदेश में लगातार 9 दिनों से चल रहा आंधी, बारिश और ओले का दौर अब थम जाएगा। मंगलवार को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। इससे गर्मी का असर भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब तीन दिनों तक गर्मी पड़ेगी, जिसके बाद 19 अप्रैल से फिर नया सिस्टम सक्रिय होगा।

यह भी पढ़े : भोपाल : जिला प्रशासन ने किया कौन बनेगा वोटर नंबर-1 क्विज का आयोजन

मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार का कहना है कि 16, 17 और 18 अप्रैल को प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा। दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, रातें भी गर्म रहेंगी। 19 अप्रैल से प्रदेश में फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर 19 अप्रैल से प्रदेश में देखने को मिल सकता है। एक-दो दिन में स्पष्ट होगा कि यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा या नहीं? अभी तक की स्थिति में प्रदेश के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी।

यह भी पढ़े : प्रभु श्री राम के बाल लीलाओं की कथा सुन आनंदित हो उठे श्रोतागण

अप्रैल में पहली बार 9 दिनों तक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है, जब अप्रैल में लगातार 9 दिन तक बारिश हुई हो। पहले कभी भी अप्रैल महीने में लगातार इतने दिन बारिश नहीं हुई। लगभग सभी जिलों में अप्रैल की बारिश के रिकॉर्ड भी टूट गए। सोमवार को भी प्रदेश के जबलपुर, बैतूल, रतलाम और सिवनी में हल्की बारिश हुई।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : रामनवमी पर रामलला का ब्रह्म मुहूर्त से रात्रि 11 बजे तक होंगे दर्शन : चम्पत राय

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0