भोपाल : जिला प्रशासन ने किया कौन बनेगा वोटर नंबर-1 क्विज का आयोजन

जिला प्रशासन भोपाल (स्वीप) द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरोजनी नायडू शासकीय कन्या...

भोपाल : जिला प्रशासन ने किया कौन बनेगा वोटर नंबर-1 क्विज का आयोजन

भोपाल। जिला प्रशासन भोपाल (स्वीप) द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में कौन बनेगा वोटर नंबर -1 क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में संस्था की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास एवं डॉ. मीना सक्सेना उपस्थित रही। विभिन्न चरणों में खेले गए क्विज में टॉप 10 विजेता विद्यार्थियों (युवा वोटर्स ) का चयन मेगा क्विज हेतु किया गया।

यह भी पढ़े : प्रभु श्री राम के बाल लीलाओं की कथा सुन आनंदित हो उठे श्रोतागण

टॉप टेन विजेताओं दिव्यांशी लिटोरिया, दिव्या प्रजापति, अमान्या सिंह, भूमिका, प्रिया यादव, संजना लोधी, अंजुम रहबर, सबीना अंसारी, शीतल मेवाड़ा एवं निशा जाटव, इसके अलावा दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गए सही जवाब देने वालों के नाम लकी ड्रा के लिए भेजे जाएंगे,जो अनन्या तिवारी, रितिका कोसरिया, चंचल मोहता, सुरुचि गौर, आकांक्षा डबराल हैं।

यह भी पढ़े : रामनवमी पर रामलला का ब्रह्म मुहूर्त से रात्रि 11 बजे तक होंगे दर्शन : चम्पत राय

सभागार में उपस्थित छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई एवं मतदान करने की अपील की। क्विज का संचालन रविकांत ठाकुर द्वारा किया गया, जिसमें नीलेश आर्य एवं मोहन मालवीय स्वीप टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, 17 से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0