म.प्र.: तीखे हुए गर्मी के तेवर, 20 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार

गुरुवार को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा...

Apr 19, 2024 - 03:37
Apr 19, 2024 - 03:41
 0  6
म.प्र.: तीखे हुए गर्मी के तेवर, 20 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

भोपाल। प्रदेश में बारिश, आंधी-ओले का दौर थमने के बाद अब गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। गुरुवार को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी, 19 और 20 अप्रैल को भी गर्मी का असर रहने का अनुमान जताया है। 21 अप्रैल से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते अगले 3 दिन के लिए आंधी-बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़े : जलवायु परिवर्तन की वजह से बढ़ रही हीट वेव : मौसम वैज्ञानिक

प्रदेश में गुरुवार को सीजन में पहली बार प्रदेश में तेज गर्मी पड़ी। नौगांव, गुना, शिवपुरी और धार सबसे गर्म रहे। यहां पारा 41 डिग्री से ज्यादा रहा। धार में सबसे अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बैतूल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन, सतना, शाजापुर, दमोह, उज्जैन, रीवा, मंडला, मलाजखंड, रतलाम, खजुराहो और नर्मदापुरम में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।

यह भी पढ़े : कानपुर मण्डल सहित उत्तर भारत में अबकी बार पड़ेगी अधिक गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका असर प्रदेश में भी दिखाई देगा। इसके प्रभाव के चलते भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी भीगेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, 22 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : महोबा से दिल्ली-प्रयागराज का सफर होगा आसान, 28 अप्रैल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0