महोबा से दिल्ली-प्रयागराज का सफर होगा आसान, 28 अप्रैल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

जनपद से देश की राजधानी और प्रयागराज के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए प्रयागराज से निजामुद्दीन के लिए 28 अप्रैल...

Apr 18, 2024 - 02:07
Apr 18, 2024 - 02:09
 0  1
महोबा से दिल्ली-प्रयागराज का सफर होगा आसान, 28 अप्रैल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

जिले के महोबा और कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन में रुकेगी ट्रेन

बुंदेलखंड वासियों को मिली रेलवे की ओर से बड़ी सौगात

महोबा। जनपद से देश की राजधानी और प्रयागराज के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए प्रयागराज से निजामुद्दीन के लिए 28 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। महोबा और कुलपहाड़ रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या के कारण रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रायल के बाद ट्रेन को चलाने की विभाग ने अनुमति दे दी है।

यह भी पढ़े : जिला जज रैंक के 53 जजों को मिली नई तैनाती

बुंदेलखंड के महोबा जिले के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलना किसी खुशखबरी से कम नहीं है। प्रयागराज जंक्शन से 28 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन चलेगी जो हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी। यह ट्रेन प्रयागराज से चलकर महोबा में शाम को 7 बजकर 23 मिनट पर पहुंचेगी और 7 बजकर 42 मिनट पर कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यूपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से पहले का समय स्पेशल ट्रेन के लिए रखा गया है। इसका ठहराव उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति की तरह ही होगा। स्पेशल ट्रेन की चलने से यहां के लोगों इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े : पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण गांव के बाहर से पानी लाने को मजबूर

महोबा के कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार ट्रायल के रूप में प्रयागराज से दिल्ली के बीच महोबा के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। संचालन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यहां के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और उनकी यात्रा आसान हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उप्र : भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0