कैंडिल मार्च निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
जिला प्रशासन ने शनिवार की शाम को मुख्यालय मे कैंडल मार्च निकाल मतदाताओं को जागरूक किया...

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला प्रशासन ने शनिवार की शाम को मुख्यालय मे कैंडल मार्च निकाल मतदाताओं को जागरूक किया। सीडीओ ने युवा मतदाताओं को मतदान आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में कैडल मार्च धनुष चौराहा से होते हुए एलआईसी व पटेल तिराहा पर समाप्त किया। बताते चले कि जनपद चित्रकूट में वोट शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम अभिषेक आनंद लगातार प्रयासरत है। कैंडल मार्च में सबको यह भी बताया गया कि अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर मतदान करें। जिससे जनपद का वोट प्रतिशत बढे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






