मलेरिया रोग से बचाव के प्रति किया जागरुक

विश्व मलेरिया दिवस गुरुवार को मनाया गया। लोगों को मलेरिया रोग से बचाव के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई गई...

Apr 26, 2024 - 05:18
Apr 26, 2024 - 05:20
 0  1
मलेरिया रोग से बचाव के प्रति किया जागरुक

चित्रकूट। विश्व मलेरिया दिवस गुरुवार को मनाया गया। लोगों को मलेरिया रोग से बचाव के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई गई।

सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मलेरिया रोग से बचाव के लिए जनमानस में जागरूकता बढ़ाना व प्रदेश को मलेरिया मुक्त करना है। जनपद में मलेरिया की जांच व रोकथाम के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंगाराम रतमेले ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा रोग है जो मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से होता है। तेज बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, उल्टी आदि मलेरिया के प्रमुख लक्षण है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया की गत वर्ष कुल 77878 बुखार से ग्रसित रोगियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई थी। जिनमें कोई भी रोगी मलेरिया धनात्मक नहीं पाया गया था। इस वर्ष अब तक कुल 17369 बुखार से ग्रसित रोगियों की मलेरिया जांच की गई। जिनमे अभी तक कोई भी मलेरिया धनात्मक रोगी नहीं मिला।

इस मौके पर सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल, ज्योति सिंह, जयशंकर गुप्ता आदि ने टीम के साथ क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन व प्रचार प्रसार किया। नालियों व जलभराव वाले स्थानो में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0