सांसद ने शिक्षक नेता से भेट कर जाना हाल
सांसद कृष्णा पटेल ने जिले के शिक्षक नेता असर्फीलाल सिंह के आवास पहुंचकर हाल जाना...
चित्रकूट। सांसद कृष्णा पटेल ने जिले के शिक्षक नेता असर्फीलाल सिंह के आवास पहुंचकर हाल जाना। उन्होंने जीत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया। सांसद ने कहा कि यह जनता की जीत है। दोनों जिले के विकास में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी अव्यवस्था फैलाए थी उससे आजिज आकर जनता ने समाजवादी पार्टी का पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार साथ दिया है। अब यहां विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। जन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी। सप्ताह में तीन दिन चित्रकूट में रहकर जन समस्याएं सुनेंगी। इस दौरान उन्होंने युवा समाजसेवी बीपी पटेल को जन्मदिन की बधाई भी दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल, सत्य नारायण पटेल, धर्मेंद सिंह, ,मनफूल सिंह, ओमप्रकाश, संजय अवस्थी, महेन्द सिंह आदि मौजूद रहे।