लखनऊ - आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जून तक निरस्त, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

रेलवे प्रशासन ने 02179 /02180 लखनऊ-आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून..

May 29, 2021 - 01:47
May 29, 2021 - 01:52
 0  3
लखनऊ - आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जून तक निरस्त, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें
लखनऊ - आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

लखनऊ होकर चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 जून तक निरस्त 

रेलवे प्रशासन ने 02179 /02180 लखनऊ-आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून तक रद्द कर दिया है।इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। 

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू की वजह से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों को छोड़कर अन्य स्पेशल ट्रेनों में अभी यात्रियों की भीड़ नहीं हो रही है। इसलिए पहले से रद्द चल रही लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण आगे बढ़ा दिया गया है। 

लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट के बीच चलने वाली 02179 इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 30 जून तक रद्द कर दी गई है। इसी तरह से आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन के बीच चलने वाली 02180 इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी अब 30 जून तक रद्द रहेगी। पहले इस स्पेशल ट्रेन को अप-डाउन में 15 से 31 मई तक निरस्त किया गया था। 

यह भी पढ़ें - उप्र के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल

त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 जून तक निरस्त 

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की कमी के चलते सिंगरौली से टनकपुर के बीच लखनऊ होकर चलने वाली 05073 त्रिवेणी एक्सप्रेस और टनकपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली 05074 त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून तक निरस्त कर दिया है। 

लखनऊ - आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

इसी तरह से शक्तिनगर से टनकपुर के बीच लखनऊ होकर चलने वाली 05075 त्रिवेणी एक्सप्रेस और टनकपुर से शक्तिनगर के बीच चलने वाली 05076 त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 30 जून तक निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें - राहत भरी खबर : बुंदेलखंड में शून्य की ओर बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1