लोक अदालत : प्री-ट्रायल बैठकों की तिथियां निर्धारित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय...

लोक अदालत : प्री-ट्रायल बैठकों की तिथियां निर्धारित

चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटनादावा न्यायाधिकरण कृष्ण यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। 

यह भी पढ़े : एटीएम बदल कर निकाले एक लाख दस हजार

बैठक में पीठासीन अधिकारी ने पक्षकारों व उनके अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने 21, 24, 31 अगस्त व 4, 7, 11 सितम्बर को वादों से सम्बन्धित पक्षकारों, अधिवक्ताओं, बीमा कम्पनी के अधिकारियों आदि न्यायाधिकरण के समक्ष प्री-ट्रायल बैठक आपसी सुलह समझौता वार्ता के लिए निर्धारित किया है। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत राममणि पाठक, सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

इसी क्रम में सचिव ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। एक सहायक अध्यापक उपस्थित व शेष सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये। सम्प्रेक्षण में अनुरक्षित रजिस्टर अपूर्ण मिले। साफ सफाई सन्तोषजनक नहीं थी। जिसके सम्बन्ध में प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिये कि इसका विशेष ध्यान रखें। सम्प्रेक्षण गृह में आवासित प्रत्येक बाल अपचारियों से व्यक्तिगत वार्ता की गयी। विधिक सहायता के लिए लीगल एड क्लीनिक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर अंजलिका प्रियदर्शिनी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, वीर सिंह प्रभारी अधीक्षक, सदस्य अर्चना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0