डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने...

डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चित्रकूट इंटर कॉलेज व श्रीगंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफेलाइटिस (दीमागी बुखार) टीका

डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, साफ सफाई व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग पांच हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : कानपुर : पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन, मेट्रो कार्य भी रहेंगे ठप

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0