एटीएम बदल कर निकाले एक लाख दस हजार

कस्बा स्थित स्टेट बैंक एटीएम से बीते एक माह पहले एटीएम कार्ड से होमगार्ड पैसा निकाल ही रहा था कि मशीन में...

Aug 21, 2024 - 00:10
Aug 21, 2024 - 00:13
 0  2
एटीएम बदल कर निकाले एक लाख दस हजार

राजापुर (चित्रकूट)। कस्बा स्थित स्टेट बैंक एटीएम से बीते एक माह पहले एटीएम कार्ड से होमगार्ड पैसा निकाल ही रहा था कि मशीन में एटीएम कार्ड फस जाने काफी देर तक परेशान रहा। पीछे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे ठगी का शिकार बना लिया।

यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

राजापुर तहसील में कार्यरत होमगार्ड विनोद मिश्रा पुत्र साधुराम मिश्रा ने बताया कि पांच जुलाई को घर खर्च के लिए एटीएम से पैसा निकाल ही रहा था कि एटीएम मशीन में कार्ड फस जाने के कारण काफी देर तक परेशान रहा। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड को शर्ट में साफ करते हुए बदल कर दूसरा एटीएम मशीन में डालने के बाद बाहर निकल गया। जब उसका एटीएम फेल्ड बताया तो एटीएम निकालकर तहसील ड्यूटी पर चला गया। छह जुलाई की सुबह जब खाते से एक लाख दस हजार सात सौ चौदह रुपए निकालने का मैसेज आया तब थाने में सात जुलाई को पहुंच कर सूचना दर्ज कराई। मामले से एसपी को भी अवगत कराया है। एक माह बीतने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से वह बेहद परेशान है।

यह भी पढ़े : बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफेलाइटिस (दीमागी बुखार) टीका

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0