राजकीय संप्रेक्षण गृह में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी कार्ययोजना के...

राजकीय संप्रेक्षण गृह में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्रकूट(संवाददाता)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी कार्ययोजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के निर्देश पर मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के मध्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह में आवासित बाल अपचारियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व पेंटिंग बनाई गई है। बाल अपचारियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बाल अपचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागी बाल अपचारियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। सचिव ने कहा कि पेड़ पौधे गर्मी को अपने अन्दर समाहित कर लेते हैं। सभी लोगों का एक लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके। बाल सम्प्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट अंजलिका प्रियदर्शनी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। जिससे हमारे वातावरण में संतुलन बना रहे और हमे जीने के लिए शुद्ध वातावरण प्राप्त हो सके।

इस मौके पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शिवशंकर त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी अंजना पोरवाल, संस्था प्रभारी वीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन यादव, परामर्शदाता दीपक शर्मा व कला प्रशिक्षक विनय कुमार आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0