यूपी के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा-2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई

उत्तर प्रदेश के सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं...

Apr 16, 2024 - 07:29
Apr 16, 2024 - 07:44
 0  1
यूपी के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा-2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई

बांदा। उत्तर प्रदेश के सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2024 की अंतिम तिथि 7 मई, 2024 है। स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 11 जून, 2024 एवं परास्नातक/पीचएडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 12 जून, 2024 को आयोजित की जायेगी। जिसका परिणाम 22 जून, 2024 को घोषित कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट में 18 अप्रैल को 11 सौ कन्याओं का होगा वंदन महोत्सव

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा 11 शहरों अयोध्या, कानपुर, मेरठ, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, झांसी, आजमगढ़ एवं गोरखपुर पर आयोजित की जायेगी। ऐसे अभ्यर्थी 07 मई, 2024 तक कृषि विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को आवेदन कर प्रवेश पा सकते हैं। कुलसचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अतः समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारी हेतु नियमित रूप से निर्धारित वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : म.प्र.: तीन दिन तपाएगी गर्मी, 19 अप्रैल से फिर आंधी-बारिश का दौर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0