झांसी : एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देशन में सबसे बड़ा खुलासा, लूटी हुई लगभग पूरी रकम बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा इसका श्रेय एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी सीओ राजेश कुमार सिंह को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत की..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा इसका श्रेय एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी सीओ राजेश कुमार सिंह को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत की।
यह भी पढ़ें - झाँसी : गौशाला में सूख रही मछलियां, गौवंश नदारद
पिछले दिनों बरूआ सागर में हुई लूट के अभियुक्त नगदी के साथ गिरफ्त में। सन 2021 की 16 जनवरी को बरूआ सागर में गल्ला व्यावसायी अतीत राय के ड्राइवर को गोली मारकर 30 लाख की लूट का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया।
जानकारी देते हुए बताया बरुआसागर में अतीत राय का वाहन चालक बाबूलाल कुशवाहा जो ₹ तीस लाख डिलीवर करने हौंडा सिटी कार से मऊरानीपुर की तरफ जा रहा था, रास्ते में उसे रोककर कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। ड्राइवर के बयानों में मतभेद मिलने पर पुलिस ने ड्राइवर बाबू लाल कुशवाहा को मुख्य आरोपी मानते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिससे पूरा घटनाक्रम सामने आ गया।
यह भी पढ़ें - अमेरिका में भी छाया बुन्देलखण्ड का छोरा गुरु राज, फिन बालोर ने की तारीफ
वाहन चालक बाबूलाल कुशवाहा ही इस लूट का मुख्य आरोपी निकला। उसके और सहयोगियों के पास से 27,50,000 नकद, तीन तमंचे, पांच कारतूस, पल्सर और सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है एवं कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम
गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी० के द्वारा 25,000 और आईजी रेंज झाँसी सुभाष सिंह बघेल द्वारा ₹50, 000 नकद इनाम की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें - बांदा हमीरपुर सांसदों व सदर विधायक ने केन नदी में बैराज बनाने का रखा प्रस्ताव
गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय गुप्ता प्रभारी सर्विलांस सेल, आशीष मिश्र प्रभारी एस ओ जी, सुनील कुमार थाना प्रभारी बरुआसागर, सुधीर पवार एस ओ जी, महेश चंद्र थाना बरुआ सागर, विनोद कुमार थाना बरुआसागर, सुनील कुमार तिवारी थाना बरुआसागर, दुर्गेश चौहान सर्वेलान्स सेल, मनोज कुमार सर्वेलान्स, शैलेन्द्र सिंह एस ओ जी, योगेंद्र सिंह चौहान एस ओ जी, सतपाल सिंह एस ओ जी, पदम गोस्वामी एस ओ जी, चंद्र शेखर एस ओ जी, प्रदीप सेंगर एस ओ जी, चालक रमेश त्रिवेदी एस ओ जी, सद्दाम हुसैन,राजेन्द्र कुमार,अवधेश कुमार,शशिबाला,अरविंद सिंह।