मुख्यमंत्री का आगमन आज, ये रास्ते रहेंगे परिवर्तित

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीरांगना भूमि झांसी का दौरा है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर...

Mar 11, 2025 - 13:58
Mar 11, 2025 - 14:02
 0  103
मुख्यमंत्री का आगमन आज, ये रास्ते रहेंगे परिवर्तित

झांसी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीरांगना भूमि झांसी का दौरा है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने डायवर्ट रास्तों की सूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़े : यूपी के मंत्री जिलों में पहुंचाएंगे सरकार की उपलब्धियां

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि कानपुर रोड के मेडिकल बाईपास से शहर में आने वाले वाहन, जिन्हें मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, बस स्टैंड, जेल चौराहा, सदर बाजार, इलाइट चौराहा, बिजौली, हंसारी या शहर के अंदर से होकर ललितपुर की ओर जाना है, वह मुख्यमंत्री के झांसी पहुंचते ही बंद कर दिए जाएंगे। झांसी होटल की ओर से इलाइट चौराहा आने वाले वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा से डायवर्ट किया गया है। यहां आने वाले वाहनों को इलाहाबाद बैंक चौराहा से स्टेशन रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से होते हुए वाहन स्टेशन, चित्रा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह चित्रा चौराहा से इलाइट की ओर जाने वाले वाहन स्टेशन रोड, इलाहाबाद बैंक चौराहा से होते हुए झांसी होटल चौराहा से जाएंगे। दतिया और ग्वालियर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इलाइट चौराहा नहीं जा सकेंगे। उन्हें बीकेडी चौराहा से स्टेशन रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, शिवपुरी की तरफ से आने वाली बसों को मसीहागंज चौकी पर ही रोका जाएगा। यहीं से बसें शिवपुरी के लिए जाएंगी।

यह भी पढ़े : बांदा, हमीरपुर, झाँसी, जालौन में तेजी से हो रहा सर्किल रेट पुनरीक्षण

बीएसएनएल के पास होगा संचालन

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से लेकर उनके झांसी से प्रस्थान तक बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहेगा। बताया कि कानपुर रोड पर चलने वालीं बसें मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-तीन तक ही आएंगी और यहीं से जाएंगी। वहीं, मऊरानीपुर की ओर से आने वाली बसों को ओरछा तिगैला यानी अग्रसेन चौराहा तक आने की अनुमति होगी। ललितपुर और बबीना की ओर से झांसी आने वाली बसों का संचालन झांसी होटल चौराहा से लगभग 100 मीटर पहले बीएसएनएल ऑफिस के पास से होगा। यहीं से बस आएगी-जाएगी। इसके अलावा दतिया की ओर से आने वाली बसों को अंसल तिराहा पर रोका जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0