मारपीट और रंगदारी को लेकर कोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दो सिपाहियों पर रंगदारी और मारपीट का आरोप लगा है। मामला कोर्ट के समक्ष आने...

Apr 7, 2025 - 09:35
Apr 7, 2025 - 09:40
 0  47
मारपीट और रंगदारी को लेकर कोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दो सिपाहियों पर रंगदारी और मारपीट का आरोप लगा है। मामला कोर्ट के समक्ष आने पर कोर्ट ने सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। वही, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने कोर्ट को बताया था कि वह राजस्थान से कैंसर की दवा लेकर लौट रहा था। इस दौरान कोतवाली के सिपाहियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और रुपए भी छीन लिए। इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

दरअसल, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरसी निवासी मयंक शर्मा ने न्यायालय को बताया था कि बीते वर्ष 19 अक्टूबर को वह अपने साथी आकाश, विशाल व विकास के साथ राजस्थान के भीलवाड़ा में कैंसर की दवा लेने के लिए गए थे। दवा लेकर 21 अक्टूबर को वह वापस अपने घर जा रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जब वह जालौन पहुंचे तो देवनगर चौराहे पर उन्होंने सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर दी और थोड़ा आराम करने लगे। तभी वहां कोतवाली में तैनात आरक्षी अजय यादव और हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार आए और अभ्रदता करने लगे। साथ ही उन्होंने वाहन से संबंधित कागजात और 5000 रुपये देने का दबाव बनाया। जब उन्होंने रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

जेब में पड़े 37800 रुपए छीने, एसपी ने नहीं की सुनवाई

मयंक ने कोर्ट को बताया कि इस घटना के दौरान वहां 4-5 अज्ञात सिपाही आ गए। उन्होंने भी उसे मारा पीटा और कोतवाली में बैठाने की धमकी देते हुए उनकी जेब में पड़े 37,800 रुपये छीन लिए और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली और एसपी के यहां भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। वहीं, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0