अंर्तराज्यीय असलहा सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय अवैध असलहा सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ किया...

अंर्तराज्यीय असलहा सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
अंर्तराज्यीय असलहा सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

  • 18 अवैध तमंचे और असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद

एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय अवैध असलहा सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मैगजीन, पिस्टल तमंचा तथा कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर 8 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पकड़े गए सारे बदमाश हमीरपुर जनपद के निवासी हैं।इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : मास्क न लगाने पर नहीं दिया पेट्रोल, सेल्समैन की पिटाई

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टॉप 10 अपराधियों के अलावा इनामिया, लूट ,हत्या, डकैती, चोरी आदि की घटनाओं में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसओजी टीम प्रभारी आनंद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह प्रभारी चैकी सिविल लाइन तथा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के कई जनपदों में अवैध असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।साथ ही इनकी निशानदेही पर अवैध असलहा निर्माण करने वाली फैक्ट्री भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : कोई भी टॉप टेन अपराधी बाहर न रहने पाए : डीआईजी

बरामद हथियारों का जखीरा

अवैध फैक्ट्री से एक पिस्टल 32 बोर, एक मैगजीन पिस्टल 32 बोर,4 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अधी राइफल 315 बोर, 17 तमंचा 315 बोर, 13 जिंदा कारतूस 315, बोर दो खोखा कारतूस 315 बोर,एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर के अलावा अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण प्लास, पेचकस ,हैमर आदि बरामद किया गया।

पकड़े गए अपराधी

इस मामले में पुलिस ने शमीम खां पुत्र शरीफ खान निवासी ग्राम मुटनी थाना विवांर जनपद हमीरपुर, बबलू सुल्तान उर्फ इस्लामुद्दीन पुत्र बजाउद्दीन निवासी ग्राम अलाई तालाब, मौदहा जनपद हमीरपुर, आसिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मली गुआ चौराहा मौदहा हमीरपुर, मुइन खान पुत्र नसीम खान निवासी नराईच थाना मौदहा हमीरपुर, इमरान पुत्र अयूब खां निवासी मुगलपुरा थाना राठ हमीरपुर, नाहिद खान उर्फ ताजुद्दीन पुत्र ताहिर निवासी नाराईच थाना मौदहा हमीरपुर, शिव फल उर्फ गुट्वा पुत्र गोरेलाल निवासी लरौंध थाना बिवांर हमीरपुर,  मनोज विश्वकर्मा पुत्र बलवीर विश्वकर्मा निवासी ग्राम लरौंध थाना बिवांर जनपद हमीरपुर शामिल है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी आनंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह प्रभारी चौकी सिविल लाइन, मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह एसओजी, धनंजय सिंह चैकी सिविल लाइन ,अश्वनी प्रताप सिंह भूपेंद्र सिंह, नितेश समाधिया, प्रभात तिवारी, शैलेंद्र कुमार प्रशांत कुमार एसओजी, सागर चैकी सिविल लाइन शामिल हैं। इन अपराधियों मे समीम के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ, आसिफ के खिलाफ छह मोईन खान के खिलाफ छह,शिवफल उर्फ गुटवा के खिलाफ सात, मनोज विश्वकर्मा के खिलाफ तीन, बबलू सुल्तान , इमरान , नाहिद के खिलाफ एक एक मुकदमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के कई जनपदों में गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0