सर्किट हाउस का निरीक्षण कर रोपित किया पौधा

राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने मंगलवार को देवांगना घाटी के पास निर्माणधीन सर्किट हाउस में जिलाधिकारी...

Jul 10, 2024 - 00:57
Jul 10, 2024 - 00:59
 0  1
सर्किट हाउस का निरीक्षण कर रोपित किया पौधा

चित्रकूट। राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने मंगलवार को देवांगना घाटी के पास निर्माणधीन सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ पौधारोपण कर निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता भवन खंड निर्माण बांदा ने बताया कि निर्माण कार्य में रंगाई, पुताई, फिनिशिंग, फ्लोरिंग, पीसीसी, खिड़की दरवाजा आदि का कार्य चल रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन ने सर्किट हाउस निर्माण का जो मैप दिया था उसी के अनुसार कराएं। इस क्षेत्र का लुक बहुत अच्छा है। इसको और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है इस पर भी एक प्लान तैयार कराकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजें। निरीक्षण के दौरान डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सदर एसडीएम सौरभ यादव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन खंड बांदा सहित संबंधित अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0