बांदा में डिजिटल सिग्नेचर डीलर प्वाइंट वाहन पंजीयन की दी जानकारी

डिजिटल सिग्नेचर डीलर प्वाइंट वाहन पंजीयन की लागू की गई ऑनलाइन व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु जनपद बांदा के समस्त वाहन डीलर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला...

बांदा में डिजिटल सिग्नेचर डीलर प्वाइंट वाहन पंजीयन की दी जानकारी

डिजिटल सिग्नेचर डीलर प्वाइंट वाहन पंजीयन की लागू की गई ऑनलाइन व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु जनपद बांदा के समस्त वाहन डीलर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पीपीटी के माध्यम से समस्त डीलरों कि जो भी तकनीकी समस्याएं आ रही थी निदान की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने इसका मुख्य उद्देश्य बताया कि फाइल लेस पंजीयन की ऑनलाइन व्यवस्था इस प्रणाली में क्रियान्वित की गई है।

यह भी पढ़ें : धूप ने एक ही दिन में बदल दिया चित्रकूट मंडल में जहरीली हवा का रुख

पूर्व के वाहन के पंजीयन हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है अब डीलर के स्तर पर डिजिटल सिग्नेचर सहित वाहन विक्रय प्रपत्रों को अपलोड करने की व्यवस्था लागू करने के संबंध में आज यह वर्कशॉप आयोजित की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लागू की गई डिजिटलीकरण की वाहन पंजीयन व्यवस्था का महत्व  पारदर्शी तरीके से होगा क्योंकि शासन की मंशाअनुरूप कार्यों में पारदर्शिता आयेगी भ्रष्टाचार खत्म होगा। उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन विभाग में 25 सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं।

जिलाधिकारी ने समस्त वाहन डीलर्स को आ रही समस्याओं के संबंधों में कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को सीधे अवगत कराने का कार्य किया जाएगा जिससे समस्याओं का समाधान समय पूर्वक किया जा सके।

यह भी पढ़ें : पन्ना : उथली खदानों से मिले 183 नग हीरो की नीलामी तीन दिसम्बर से

कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ प्रशासन  राजेश वर्मा एवं डीबीए जो पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।  लालमणि भारती एवं नगर मजिस्ट्रेट सहित जनपद के समस्त वाहन डीलर डीलर्स उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0