मलमास माह में जिले के सभी शिवालयों मे श्रद्धालुओं जलाभिषेक करने को लगा रहा तांता

चित्रकूट- मलमास माह के पहले सोमवार को धर्मनगरी के रामघाट स्थित मत्यगयेन्द्रनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को...

मलमास माह में जिले के सभी शिवालयों मे श्रद्धालुओं जलाभिषेक करने को लगा रहा तांता

चित्रकूट। मलमास माह के पहले सोमवार को धर्मनगरी के रामघाट स्थित मत्यगयेन्द्रनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। जिले के अन्य शिवालयों मे जलाभिषेक करने को सुबह से तांता लगा रहा। उमसभरी गर्मी पडने से भक्तों को परेशानी भी हुई।

यह भी पढ़ें- मंत्री बनकर फोन में अध्यापकों के धमकाने वाला दबंग निकला,जानिए पूरा मामला

धर्मनगरी के मत्यगयेन्द्रनाथ मंदिर में सोमवार को तडके चार बजे से जलाभिषेक करने के लिए लाइन लग गई। भक्त फूल, माला, धतूरा, भांग, दूब भगवान शिव को चढ़ाकर विधिविधान से पूजा पाठ किया। रामघाट में हर हर महादेव, बोल बम-बोल बम की गूज रही। इसी तरह से पहाड़ी के पालेश्वरनाथ, मऊ क्षेत्र के ऋषियन आश्रम, और भी इसी तरह भरतकूप क्षेत्र के मडफा पहाड़ स्थित शिवमंदिर आश्रम व मानिकपुर क्षेत्र के चर गांव स्थित सोमनाथ मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़ें- श्रमिको को इस तरह योजना का लाभ पहुंचाएं बता गए श्रम मंत्री

सुबह से तेज धूप निकलने व उमसभरी गर्मी पडने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिव मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन हुए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0