सारनाथ तिलमापुर में स्कूटी सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली,हालत गंभीर

सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार अधेड़ ....

Jul 14, 2023 - 07:37
Jul 14, 2023 - 07:37
 0  4
सारनाथ तिलमापुर में स्कूटी सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली,हालत गंभीर

वाराणसी,

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार अधेड़ को गोली मार दी। सरेराह वारदात से मौके पर अफरा—तफरी मच गई। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। अधेड़ को बदमाशों ने तीन गोली मारी है।

यह भी पढ़ें- सभी ग्राम पंचायतो को यूपीआई से जोड़ दिया जाएगा: डीपीआरओ

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकीमगंज निवासी राजकुमार यादव सुबह किसी काम से घर से तिलमापुर के लिए निकले थे। राजकुमार तिलमापुर के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक सवार बदमाशों ने रोका जब तक राजकुमार संभलते बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली मार दी और मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल को तत्काल निकट के अस्पताल में भर्ती कराया । जहां राजकुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तेलियाबाग स्थित सिंह मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वारदात की जानकारी होने पर डीसीपी वरूणा पार अमित कुमार एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। अफसरों ने क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों के शिनाख्त का प्रयास किया। सारनाथ पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की सफलता के लिए उज्जैन में अनुष्ठान, कुंडेश्वर मंदिर में हुई विशेष पूजा

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0