बाँदा में स्कूल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, फतेहपुर इकाई के गठन का संकल्प
शुक्रवार को चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, बाँदा में स्कूल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया...
बाँदा। शुक्रवार को चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, बाँदा में स्कूल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में फतेहपुर जिले के अधिकांश विद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की।
मंच पर मंचासीन प्राची श्रीवास्तव, डायरेक्टर, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, बाँदा ने विद्यालयों को संगठित होने का संकल्प लेते हुए कहा कि हमारी संस्था, बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में, फतेहपुर इकाई का गठन शीघ्र ही किया जाएगा। इस इकाई में सभी विद्यालयों को शामिल किया जाएगा, और प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी।
इसके साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि BUSA का अगला कार्यक्रम "आरम्भ" 14 सितंबर को खजुराहो में आयोजित होगा, जिसमें सभी को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
बैठक में अंकित कुशवाहा, कोषाध्यक्ष, बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन, मनीष गुप्ता, सचिव, बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।