इस्कॉन ने कृष्णकुंज में मनाया तृतीय वर्षगांठ

तृतीय वर्षगांठ प्रोग्राम एवं नित्यानंद त्रयोदशी के उपलक्ष्य में इस्कॉन चित्रकूट ने भव्य कार्यक्रम किया...

Feb 27, 2024 - 00:13
Feb 27, 2024 - 00:17
 0  6
इस्कॉन ने कृष्णकुंज में मनाया तृतीय वर्षगांठ

चित्रकूट। तृतीय वर्षगांठ प्रोग्राम एवं नित्यानंद त्रयोदशी के उपलक्ष्य में इस्कॉन चित्रकूट ने भव्य कार्यक्रम किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनंत बलदेव अरविंद प्रभु जी मुख्य कथा वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कलयुग के युग अवतार भगवान चैतन्य और नित्यानंद की कथा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़े : उप्र व मप्र के डीएम ने मातहतों के साथ की बार्डर मीटिंग

असम से आए संकीर्तन पार्टी ने हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे की धुन पर जोरदार नृत्य से भावविभोर कर दिया। जिलाध्यक्ष ने घोषणा किया कि इस्कॉन की तरफ से चित्रकूट चंद्रोदय मंदिर का भव्य मंदिर रामशैय्या के पास शीघ्र ही बनने जा रहा है। कार्यक्रम में नित्यानंद प्रभु का जन्मोत्सव भी मनाया गया। सभी भक्तों ने भगवान का महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में शुभम तिवारी प्रभु एवं गजेंद्र प्रभु ने विशेष भजन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान गया प्रसाद द्विवेदी, डॉ विभांशु, आदर्श द्विवेदी, मुनेश निगम, सीमा निगम, प्रतीक अग्रवाल, सौरभ जायसवाल, गजेंद्र सिंह, राहुल अग्रवाल, विवेक केसरवानी, विकास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र प्रभु की अध्यक्षता में हुआ।

यह भी पढ़े : पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का किया पूर्वाभ्यास

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0