प्यार करने वाले लड़के से ही करूंगी शादी, वीडियो वायरल कर लड़की ने किया ऐलान
यूपी के जनपद बांदा तहसील नरैनी थाना कालिंजर अंतर्गत एक गांव में रहने वाली लड़की ने वीडियो जारी करके ऐलान किया...

यूपी के जनपद बांदा तहसील नरैनी थाना कालिंजर अंतर्गत एक गांव में रहने वाली लड़की ने वीडियो जारी करके ऐलान किया है कि वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है। वह अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज करेगी, मीडिया और पुलिस मेरी मदद करें ।मेरे परिवार के लोग प्रेमी के साथ शादी करने के खिलाफ हैं। जो मुझे कैद करके घर में प्रताड़ित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बांदाःपंचर जोड़ने वाले दुकानदार से इस अधिकारी ने ले ली 5000 रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल
बता दे यह लड़की अपने आप को बालिग बता रही है। इसका गांव के ही सजातीय युवक से अफेयर चल रहा है और इसी युवक से वह शादी करना चाहती है। प्रेमी के परिवार वाले शादी के लिए राजामंद है। जबकि लड़की के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं।
यह भी पढ़ें- आकाशीय बिजली से पत्नी की मौत की उड़ाई थी अफवाह,पति निकला हत्यारा
लड़की ने वायरल किए गए वीडियो में कहा है कि वह उसी लड़के से ही शादी करेगी जबकि परिवार के लोग, कहीं और शादी करना चाहते हैं। मेरे परिवार के लोग मेरे होने वाले पति के परिवार को लोगों को गाली गलौज कर रहे हैं, लेकिन मैं अपनी मर्जी से कोर्ट जाऊंगी और शादी करूंगी। इस शादी में मीडिया और पुलिस के लोग मेरी मदद करें।
यह भी पढ़ें- बांदाःकोर्ट से सुलह के बाद भी पति, पत्नी की हत्या कर खुद फंदा लगाकर झूला
बाँदा - वायरल वीडियो
लड़की द्वारा माता पिता पर जबरजस्ती शादी करने का दबाव बनाने का आरोप#viralvideo pic.twitter.com/0FQElqQCX7 — Bundelkhand News (@bundelkhandnews) March 24, 2023
What's Your Reaction?






