हिस्ट्रीशीटर पिता - पुत्र नाजायज तमंचा सहित गिरफ्तार, पुत्र पर गुंडा एक्ट सहित 20 मुकदमे दर्ज

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पिता-पुत्र को दो..

Feb 18, 2022 - 05:22
Feb 18, 2022 - 05:25
 0  5
हिस्ट्रीशीटर पिता - पुत्र नाजायज तमंचा सहित गिरफ्तार, पुत्र पर गुंडा एक्ट सहित 20 मुकदमे दर्ज
बाँदा पुलिस (Banda Police)

बांदा,

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पिता-पुत्र को दो नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुत्र हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताए जा रहा हैं। 

यह भी पढ़ें - बांदा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 31 निर्मित अर्ध निर्मित असलहे बरामद

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने बताया कि अपराधी व अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए दिए गए निर्देश के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कमासिन सुभाष चंद्र चौरसिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केशवचंद्र ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना मिलने पर हिस्ट्रीशीटर पिता पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए ग्राम जामू में दबिश दी। पुलिस को देख कर दोनों अभियुक्त अपने हाते में छुप कर बैठ गए लेकिन पुलिस ने अथक प्रयास के बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किया।

बाँदा पुलिस (Banda Police)

उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि ग्राम जामू में शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर भूरा उर्फ अरविंद अपने पिता अर्जुन के साथ तमंचा लेकर गांव में भय व्याप्त करने तथा किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से गाली गलौज कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 2 घंटे के परिश्रम के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। भूरा उर्फ अरविंद पुत्र अर्जुन तथा अर्जुन पुत्र ब्रज लाल ग्राम जामू थाना कमासिन के रहने वाले हैं। भूरा उर्फ अरविंद थाना कमासिन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस पर गैंगेस्टर तीन यूपी गुंडा एक्ट तथा हत्या के प्रयास सहित 20 मामले दर्ज हैं।जबकि पिता अर्जुन के विरुद्ध गैंगेस्टर सहित सात अभियोग पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें - बाँदा : लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा की पत्थर मारकर हत्या की

यह भी पढ़ें - बाँदा : निकाह के 5 दिन पहले ही युवक की संदिग्धावस्था में मौत से मचा हड़कंप

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2