बांदा में लांच हुई Hero की नई बाइक Passion XTec
हीरो कंपनी द्वारा देशभर में आज लांच की गई नई बाइक पैशन एक्सटेक बांदा के...
हीरो कंपनी द्वारा देशभर में आज लांच की गई नई बाइक पैशन एक्सटेक बांदा के अधिकृत विक्रेता मयूर मोटर्स के शोरूम में ग्राहकों के समक्ष प्रदर्शित की गई। जिसे देखने के बाद लोगों ने दुपहिया वाहन के नए मॉडल की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें - सैलानियों को पर्यटन विभाग की ये 12 सीटर बस, झांसी दर्शन कराएगी
कंपनी का दावा है कि इस बाइक का राइडिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा अनुभव कराता है और इसे आज की युवा पीढ़ी की पसंद के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल के दो वैरिएंट्स ड्रम और और डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च की गई है।
इस मौके पर उपस्थित व्यापारी नेता मनोज जैन अमित सेठ भोलू नगर पालिका बांदा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राज पीयूष गुप्ता अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे और उन्होंने इस मॉडल को युवाओं के लिए बेहतर बताया।
कार्यक्रम के दौरान मयूर मोटर्स के प्रोपराइटर अशोक अग्रवाल और आशीष अग्रवाल ने शोरूम में पधारने वाले आगंतुकों का स्वागत किया।
कंपनी ने तय की इतनी कीमत
हीरो की ये नई 110cc की Passion XTec शोरूम तक पहुंच चुकी है. इसमें कंपनी ने शानदार फीचर्स की एक पूरी रेंज दी है। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी भी दे रही है. कंपनी के मुताबिक इस बाइक को 74,590 से 78,990 रुपये तक (एक्स शोरूम कीमत) में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के 14 रेलवे स्टेशन बनेंगे स्मार्ट, एआई अपराधियों को पहचान कर बजायेगा हूटर
यह भी पढ़ें - सिटी डवलपमेंट प्लान में चित्रकूट व झांसी भी शामिल, विश्व पटल में मिलेगी बेहतर पहचान