छतरपुर में शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, 4 हज़ार रुपये में लें सकेंगे हवाई सफर का लुत्फ
महाराजा छत्रसाल की नगरी में पहुंचा। हेलीकॉप्टर सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया गया..

महाराजा छत्रसाल की नगरी में पहुंचा हेलीकॉप्टर सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया गया। अब आसानी से लोग हेलीकॉप्टर में सफर करके हवाई सफर का लुफ्त उठा सकेंगे। लोग 4000 रुपए में 10 मिनट तक हेलीकॉप्टर में घूम सकेंगे।
यह भी पढ़ें - पर्यटन विकास में महोबा एक और कदम बढा : कीरत सागर में कीर्तिवर्मन बोट क्लब की शुरुआत
इसके आयोजक राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर बुंदेलखंड अंचल के लोग इस सेवा का बखूबी आनंद उठा सकेंगे। शादी समारोह हो या पुष्प वर्षा अथवा पर्यटक स्थलों का भ्रमण सभी प्रकार की सुविधा आम आदमी को मुहैया हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर करें। उनके इस सपने को साकार करने के लिए हमने इस पर्यटन स्थल पर लोगों को कम कीमत में हवाई सफर कराने का निर्णय लिया है। अब स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर में बैठकर रोमांच व एडवेंचर महसूस करेंगे। उनका मानना है कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने आम लोग भी आसानी से हेलीकॉप्टर का सफर कर आनंदित हो सकेंगे।
आयोजकों में शामिल प्रशांत तिवारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को छतरपुर में अपने वेयरहाउस में लैंड कराया है वहीं आफलाइन बुकिंग कराई जाती है। बुकिंग के बाद पयर्टकों को 10 मिनट में छतरपुर से खजुराहो तक घुमाया जाता है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड को रेलवे ने दी एक नई सौगात : ग्वालियर से बरौनी तक 15 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन
अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
हेलीकॉप्टर सेवा से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।
यह भी पढ़ें - झांसी से खजुराहो तक का सफर हुआ सुगम, 6 घंटे से अब 2 घंटे में पहुंच जायेंगे खजुराहो
यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
What's Your Reaction?






