बुंदेलखंड को रेलवे ने दी एक नई सौगात : ग्वालियर से बरौनी तक 15 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

रेलवे ने बुंदेलखंड विकास की राह में एक कदम और आगे बढाते हुये एक नई ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन ग्वालियर से..

बुंदेलखंड को रेलवे ने दी एक नई सौगात : ग्वालियर से बरौनी तक 15 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन
ग्वालियर से बरौनी साप्ताहिक ट्रेन (Gwalior to Barauni weekly train)

रेलवे ने बुंदेलखंड विकास की राह में एक कदम और आगे बढाते हुये एक नई ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन ग्वालियर से चलकर बिहार के बरौनी तक जाएगी। ट्रेन को बुंदेलखंड के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : अब अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन अहमदाबाद से आसनसोल जाएगी !

बुन्देलखंड के रूट में लगातार नई ट्रेनों का संचालन बढ़ने से बुन्देलखण्ड के पर्यटन, व्यापारिक एवं रोजगार विकास को नये आयाम मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है, क्योकि रेल का सफर आम जनमानस को सदैव सुलभ लगा है, और इस रूट पर इलेक्ट्रिक लाइन शुरू होने के बाद तेज गति की ट्रेनों, लंबे रुट की ट्रेनों की उम्मीद लगाई जाने लगी थी तो नई ट्रेनों के माध्यम से पूरी हो रही है।  

     

उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 01901/ 02 ग्वालियर - बरौनी के मध्य साप्ताहिक फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अक्टूबर से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को ग्वालियर से बरौनी के लिए प्रातरू 7ः25 पर रवाना होगी।

यह भी पढ़ें - झांसी से खजुराहो तक का सफर हुआ सुगम, 6 घंटे से अब 2 घंटे में पहुंच जायेंगे खजुराहो

  • बुंदेलखंड के सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव

ग्वालियर - बरौनी ट्रेन को बुंदेलखंड के डबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट व मानिकपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन प्रयागराज, बनारस होकर बिहार के बरौनी जाएगी। 

ग्वालियर से बरौनी साप्ताहिक ट्रेन (Gwalior to Barauni weekly train)

ट्रेन में 20 कोच होंगे जिसमें एक कोच थर्ड एसी, 10 स्लीपर व 7 जनरल कोच होंगे।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आने वाले सातों जनपदों में 948.4161 हेक्टेयर भूमि में वृक्षारोपण होगा

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।

यह भी पढ़ें - अब 'एक्शन हीरो' के रूप में नजर आयेंगे आयुष्मान खुराना

What's Your Reaction?

like
9
dislike
0
love
6
funny
0
angry
1
sad
2
wow
3