हमीरपुर : बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अंडर पास पुल न बनने से ग्रामीण भड़के

राठ क्षेत्र के चिल्ली गांव में बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान अंडर पास पुल न बनाये जाने से मंगलवार..

हमीरपुर : बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अंडर पास पुल न बनने से ग्रामीण भड़के

तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुये सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया धरना 

राठ क्षेत्र के चिल्ली गांव में बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान अंडर पास पुल न बनाये जाने से मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में हंगामा करते हुये धरना दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाये है।

यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन पर मिया खलीफा ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का ग्राम चिल्ली से परा में निर्माण कार्य चल रहा है। इस चकरोड पर चेनस 130 व 160 पर अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बांदा : दस्यु प्रभावित क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बदमाश लूट ले गए जेवरात

जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण होने से किसानों को खेत पर आने-जाने व अन्य आवागमन हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि निर्माण कंपनी से सैकड़ों ग्रामीणों ने बॉक्स कल्वर्ट के स्थान पर अंडरपास पुल का निर्माण कराए जाने की बात की थी। 

यह भी पढ़ें - एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने बिकनी में ढाया कहर, फोटो हुई वायरल

लेकिन ग्रामीणों की एक ना सुनी और ना ही ग्रामीणों की बात मानने के लिए तैयार हैं। जिससे किसानों को खेती में काफी दिक्कत होने की आशंका से परेशान किसानों ने मंगलवार को एक सैकड़ा से अधिक क्षेत्र के चिल्ली गांव के ग्रामीण व किसान अपनी अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में पहुंचे।

और धरना देकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अंडरपास पुल बनाए जाने की मांग की है। धरना में मौजूद नारायण लोधी राकेश अशोक मदन जगमोहन हरिकिशन नरेंद्र राजू अमर सिंह ग्राम बृजपाल उदय भान हरनाथ भूपेंद्र सिंह रामकिशोर बृजपाल शहीद सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Myntra के लोगो के बाद, अब लोगों ने इन कंपनियों के लोगो में भी पायी अश्लीलता

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0