कुरारा में पेयजल से वाहन धुलाई का खेल, अवैध कनेक्शन का आरोप
कस्बा कुरारा में संचालित वाहन धुलाई केंद्रों द्वारा पेयजल के पानी का खुलेआम दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है...
जल संस्थान कर्मचारियों की मिलीभगत से हजारों लीटर पानी बर्बाद
कुरारा (हमीरपुर)। कस्बा कुरारा में संचालित वाहन धुलाई केंद्रों द्वारा पेयजल के पानी का खुलेआम दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जल संस्थान की पाइपलाइन से अवैध रूप से कनेक्शन लेकर वाहनों की धुलाई की जा रही है, जबकि संबंधित संचालकों के पास पानी का कोई भी व्यापारिक कनेक्शन नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बस स्टैंड के पास संचालित एक वाहन धुलाई केंद्र में जल संस्थान की बड़ी पेयजल पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर लगातार वाहनों की धुलाई की जा रही है। इससे प्रतिदिन हजारों लीटर कीमती पेयजल बर्बाद हो रहा है, वहीं विभाग को किसी प्रकार का राजस्व भी प्राप्त नहीं हो रहा है। लोगों का आरोप है कि जल संस्थान के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह धंधा लंबे समय से चल रहा है।
मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि वाहनों को मेन सड़क पर खड़ा कर धुलाई की जाती है, जिससे सड़क का आधा हिस्सा घिरा रहता है। इससे यातायात बाधित होता है और सड़क पर फैले पानी के कारण पैदल चलने वाले लोग फिसलकर गिर रहे हैं, जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।
इस संबंध में जल संस्थान के लिपिक राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कस्बावासियों ने मांग की है कि वाहन धुलाई केंद्रों को कस्बे के बाहर संचालित कराया जाए, ताकि पेयजल की बर्बादी रुके और यातायात व्यवस्था सुचारु रह सके।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
