हरी फसल में ट्रैक्टर निकालने से नुकसान, किसान की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी एक किसान ने हरी फसल में ट्रैक्टर से रास्ता बनाकर निकालने से फसल बर्बाद होने की शिकायत थाने...
नुकसान की भरपाई मांगने पर दी जान-माल की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
कुरारा (हमीरपुर)। थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी एक किसान ने हरी फसल में ट्रैक्टर से रास्ता बनाकर निकालने से फसल बर्बाद होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। किसान द्वारा नुकसान की भरपाई की मांग करने पर आरोपियों द्वारा जान-माल की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पतारा गांव निवासी किसान सरमन कुमार द्विवेदी पुत्र जयकरण द्विवेदी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके खेत पतारा मौजा में स्थित हैं, जिनमें मटर, लाही और चना की फसल खड़ी थी। आरोप है कि बीती 5 जनवरी की रात करीब दस बजे केवटरा गांव निवासी राजनरायन निषाद एवं भूरा निषाद पुत्रगण नारायण निषाद उर्फ बैजनाथ ने अपने ट्रैक्टर को खेत के बीच से निकाल दिया, जिससे खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा।
किसान ने बताया कि ट्रैक्टर निकलने से न सिर्फ फसल बर्बाद हुई, बल्कि झटका मशीन का करीब 25 किलो तार शॉर्ट हो गया और मशीन जल गई, जिससे अतिरिक्त आर्थिक नुकसान हुआ। पीड़ित ने जब आरोपियों से नुकसान की भरपाई की मांग की तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए किसी भी प्रकार का मुआवजा देने से इनकार कर दिया और जान-माल की धमकी दी।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ फसल नुकसान करने और धमकी देने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
